23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस वर्ष का तीसरा राष्ट्रीय लोक अदालत 13 सितंबर को

पूर्णिया

पूर्णिया. जिला मुख्यालय सहित तीनो अनुमंडलों में आगामी सितंबर की 13 तारीख को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. यह इस वर्ष का तीसरा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली के कार्यक्रमानुसार तथा बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया द्वारा आयोजित होनेवाला यह राष्ट्रीय लोक अदालत पूर्णिया व्यवहार न्यायालय के साथ-साथ अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय, बनमनखी, धमदाहा एवं बायसी में भी आयोजित की जाएगी. उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में शमनीय आपराधिक मामले, एनआई. एक्ट, बैंक ऋण वसूली, मोटर दुर्घटना बीमा दावा, श्रम विवाद, बिजली एवं पानी बिल, वैवाहिक विवाद (तलाक को छोड़कर) भू-अधिग्रहण, वेतन एवं पेंशन संबंधित, उपभोक्ता, राजस्व से संबंधित मामले एवं अन्य दीवानी वादों का सुलह समझौते के आधार पर निपटारा किया जाएगा. उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष कन्हैया जी चौधरी के निर्देशानुसार, बुधवार को अवर न्यायाधीश सह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पूर्णिया सुनील कुमार की अध्यक्षता में नीलाम विभाग एवं सभी बैंक अधिकारियों के साथ बैठक आहुत की गयी. बैठक में सचिव द्वारा बैंक ऋण वसूली संबंधित मामले को अधिक से अधिक संख्या में चिन्हित करने का निदेश दिया गया साथ ही चिन्हित मामलों में ऋणधारकों को सूचना प्राप्त कराने हेतु यथाशीघ्र नोटिस तैयार करने को कहा. सचिव ने उक्त लोक अदालत के सम्बन्ध में आमलोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करवाने को भी कहा. बैठक में नीलाम विभाग से कंचन कुमार के साथ साथ विभिन्न बैंकों के अधिकारियों में परिमल कुमार राय, धीरेन्द्र झा, मुकेश कुमार, केतु कुमार, आशीष कुमार, सेलटू कुमार दास, धीरेन्द्र कुमार, प्रणय कुमार, अभिषेक श्रीवास्तव एवं विनाश रंजन उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel