केनगर. केनगर थानाक्षेत्र की झुन्नी इस्तमबरार पंचायत के बेगमपुर गांव के वार्ड 02 में हाइटेंशन तार 11 केवी के गिर जाने से तीन मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गयी. मवेशी पालक मुजीबुर रहमान पिता सैफुउद्दीन साकिन बेगमपुर वार्ड 02 ने बताया कि लगभग दोपहर 1 बजे हमलोग अपने घर पर थे. तभी बिजली के पोल पर चिंगारी निकलते हुए आवाज सुनाई दी. बिजली के खम्भे से 11 केवी तार टूट कर पहले से खुट्टे में बंधी गाय पर जा गिर और देखते ही देखते चपेट में तीन गाय को ले लिया. चंद मिनटों में तीनों गाय तड़प तड़प कर वहीं दम तोड़ दी. इन तीनों की कीमत करीब सवा लाख रुपये आंकी गयी. पूरे परिवार में मातमी सन्नाटा छा गया है. बिजली विभाग के एसडीओ ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. पीएसएस में सीटी की गड़बड़ी के कारण यह घटना घटित हुई है, घटनास्थल पर जेई को भेजकर जांच करायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है