जलालगढ़. क्षेत्र के हांसी बेगमपुर पंचायत के ततमा टोल में आग लगने से दो परिवारों के तीन घर जलकर राख हो गयो . इस घटना में तीन मवेशी समेत दो लाख का नुकसान हुआ. घटना बीती रात करीब एक बजे की बतायी गई. पीड़ित गृहस्वामी मो रहबर आलम, मो सरफुद्दीन बताया कि रात में अचानक आग लगी.घटना में नकद , कपड़ा, फर्नीचर, बर्तन, अनाज तीन बकरी समेत दो लाख से ऊपर की क्षति हुई है. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया. सीओ सबीहूल हसन ने बताया कि अंचल कर्मी ने घटनास्थल की जांच की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है