जानकीनगर. जानकीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर तिलक वार्ड नंबर 05 में बीती मध्य रात्रि 12 बजे आग लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों के तीन घर जलकर राख हो गए गये एवं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. दो भैंस भी झुलस गये. घायल व्यक्ति सहदेव मंडल को आनन फानन में अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी ले जाया गया जहां उपचार कर उसे पूर्णिया बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार , आधी रात में आग लगने से गांव में अपरातफरी मच गई. आग की लपटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पीड़ितों के घर राख में तब्दील हो गये. मौके पर ग्रामीण लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया. इसघटना में अनाज, कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर, जेवर एवं नगदी करीब 3 लाख की संपत्ति नुकसान का अनुमान है. अग्निपीड़ित में सहदेव मंडल, संजय मंडल व राज कुमार मंडल पिता रामप्रसाद मंडल शामिल हैं. इधर मुखिया रामकृष्ण मानस उर्फ बोलबम व वार्ड सदस्य दिलीप कुमार साह ने घटनास्थल पर पहुंचकर अग्निपीड़ित से हाल-चाल जाना और प्रशासन से राहत की मांग की. अंचल पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि फिलहाल अग्निपीड़ितों को प्लास्टिक दिया गया है और कागजात की मांग की गई है. कागजात मिलते ही मुआवजा दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है