22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शतरंज: अंडर 13 बालक-बालिका का रोमांचपूर्ण प्रदर्शन

सम्पन्न हुई चौथे दिन की शतरंज प्रतियोगिता

पूर्णिया के खेल भवन में सम्पन्न हुई चौथे दिन की शतरंज प्रतियोगिता

पूर्णिया. अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में टारगेट जी एम चेस क्लब पूर्णिया के संस्थापक सचिव अमृत साजन के नेतृत्व में चल रहे अन्डर 13 बालक बालिका का आज चौथे दिन का खेल, खेल भवन पूर्णिया में सम्पन्न हुआ. इस दौरान बालकों के सात राउंड और बालिकाओं के छह राउंड का खेल कराया गया. बालक में प्रथम बोर्ड पर खेलते हुए पटना के प्रत्युष कुमार ने मुजफ्फरपुर के प्रणित सिन्हा को, दूसरे बोर्ड पर एकांस कुमार भारद्वाज पटना ने मुज्जफरपुर के युवान रमन से काफी संघर्ष के बाद दोनों केशव बीच मैच ड्रॉ हो गया. तीसरे बोर्ड पर पटना के देवांस केसरी ने मधुबनी के शिवम राज को चौथे बोर्ड पर खगड़िया के आदित्य कुमार ने पटना के मानस कुमार से अंक बाटने पर मजबूर हो गए , पांचवे बोर्ड पर भागलपुर के प्रखर चौरसिया ने बेगुसराय के बिष्णु वैभव को हराया. बालिका में भोजपुर की अर्पिता सिंह ने बेगुसराय की वैश्नवी वत्स को , दूसरे बोर्ड पर छपरा की मोहिनी पंडित ने पटना की वंसिका महेश्वरी को हराया.

क्रमवार रुप से दसवें स्थान पर रहे ये प्रतिभागी

खेल के मुख्य निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय आर्बिटर नन्दकिशोर ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बालक और बालिका में क्रमशः दस स्थान पाने वाले प्रतिभागियों में बालक में पटना के प्रत्युष कुमार, भागलपुर के प्रखर चौरसिया, पटना के एकांस कुमार भारद्वाज, देवांस केशरी, खगड़िया के रुद्रवीर सिंह, पटना के मानस, पूर्णिया के शिवम मिश्रा, मुजफ्फरपुर के युवान रमन, खगड़िया के आदित्य कुमार, और दसवें स्थान पर पटना के जविन जायसवाल शामिल हैं. इसी तरह बालिका वर्ग में प्रथम स्थान छपरा की मोहिनी पंडित, भोजपुर की अर्पिता सिंह, किशनगंज की धान्वी कर्मकार, बेगुसराय की वैश्नवी वत्स, दरभंगा की मनिषा यादव, पटना की वंसिका महेश्वरी और पटना की ही शालिनी श्रीवास्तव, पूर्णिया की प्रिति वर्मा, पटना की आरोही राज और दसवें स्थान पर मुगेंर की आराध्या प्रकाश रही हैं.

ट्राफी व प्रमाणपत्र से खिलाड़ियों सम्मान

सभी रेंकिंग खिलाड़ी को मुख्य अतिथि पूर्णिया शहर के लोकप्रिय डा. प्रेरणा ने खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र और ट्राफी देकर सम्मानित किया. मुख्य अतिथि ने सभी आर्बिटर के साथ साथ नशा मुक्त भारत के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवन्त को भी मोमेंटो और प्रमाणपत्र से सम्मानित किया. मुख्य निर्णायक के रूप में अंतर्राष्ट्रीय आर्बिटर सह अखिल बिहार शतरंज संघ के संयुक्त सचिव नन्दकिशोर श्रीवास्तव, खेल का संचालन कर रहे सहायक निर्णायक सीनियर नेशनल आर्बिटर विजय कुमार, प्रत्युष कुमार और केशव कुमार यशवन्त के अलावा टुर्नामेंट सहयोगी निरोज खान, हिमांशु कुमार इत्यादि मौके पर मोजुद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel