28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया विवि में स्नातक नामांकन को समर्थ पोर्टल पर अबतक 11862 अप्लाई

पूर्णिया विवि

पूर्णिया. पूर्णिया विवि में स्नातक में नामांकन के लिए चौथे दिन तब 11862 छात्र-छात्राओं ने समर्थ पोर्टल पर अप्लाई किया है. 34 कॉलेज में 55 हजार 200 सीटों के लिए यह नामांकन प्रक्रिया की जा रही है. इसमें गृह जिला समेत दो जिला में सात कॉलेज का विकल्प दिया गया है. कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह के मार्गदर्शन में सहायक कुलसचिव (शैक्षणिक) डॉ. नवनीत कुमार और समर्थ नोडल पदाधिकारी डॉ. सुमन सागर इस योजना के तहत सफलतापूर्वक ऑनलाइन अप्लाइ की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. बता दें कि 23 जून तक ऑनलाइन आवेदन, 14 जुलाई को प्रथम मेरिट लिस्ट की घोषणा और 15 जुलाई से नामांकन शुरू होगा. 28 जुलाई से स्नातक प्रथम सेमेस्टर की कक्षा शुरू हो जाएगी. सीटे रिक्त रहने पर 12 अगस्त को अगली मेरिट लिस्ट जारी होगी. आय का एक साल तो क्रीमीलेयर का छह माह पुराना प्रमाणपत्र वैलिड पूर्णिया विवि के सहायक कुलसचिव(शैक्षणिक) डॉ. नवनीत कुमार ने बताया कि नामांकन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के दौरान समर्थ पोर्टल पर अब आय का एक साल तो क्रीमीलेयर का छह माह पुराना प्रमाणपत्र वैलिड होगा. इससे पहले छात्र-छात्राओं के तीन महीने पुराने प्रमाण पत्र अपलोड होने में समस्या आ रही थी. छात्र राजद के जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने भी डीएसडब्लू का इस मसले पर ध्यान आकृष्ट कराया और पोर्टल को शीघ्र अपडेट करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel