22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सर्दी-जुकाम से बचने के लिए करें तुलसी के पत्ते का सेवन : डॉ संजीव

डॉ संजीव बोले

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 155 मरीजों का हुआ उपचार

पूर्णिया. बीरेन्द्र मेमोरियल ट्रस्ट, सहयोग नर्सिंग होम व आरोग्य भारती के संयुक्त तत्वावधान में पूर्णिया के भोगा कैरियात पंचायत स्थित कृत्यानन्द गंजुश्वरी पोद्दार (केजीपी) उच्च माध्यमिक विद्यालय भोगा भटगामा में रविवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में मरीजों को मुफ्त दवा व नि:शुल्क पैथोलॉजिकल जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई गयी. इस दौरान 155 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी जिनमें महिलाओं की भागीदारी अच्छी रही. डॉ संजीव कुमार एवं डॉ अनुराधा सिन्हा ने सभी को चिकित्सीय परामर्श के साथ साथ मुफ़्त दवा भी दिया. डॉ संजीव कुमार ने कहा कि मौसम में काफी बदलाव के कारण हो रही स्वास्थ्य समस्या को ध्यान में रखते हुए सभी को सावधानी बरतनी चाहिए. इस मौसम में सर्दी जुखाम से बचने के लिए तुलसी के पत्ते का सेवन करना चाहिए. उन्होंने सभी को प्रतिदिन पांच से छह तुलसी का पत्ता चबा कर खाने और अपने आंगन में औषधीय पौधों का वाटिका लगाने की सलाह दी ताकि उन पौधों के फल व पत्तियों का सेवन कर अपना इलाज कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि शिविर में मौसमी बीमारियों, पायल्स, हृदय रोगी, डायबिटीज आदि के मरीजों की संख्या ज्यादा थी. इस अवसर पर डॉ अनुराधा सिन्हा ने कहा कि इस शिविर में महिलाओं से जुड़ी बहुत समस्या आयी, जिसे उपचार के अलावा महिलाओं को उनके स्वास्थ्य संबंधी जागरूक भी किया गया. इस मौके पर शिविर के बाद जनसंपर्क अभियान के तहत स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी गईं, ताकि उनके समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सकें. फोटो -4 पूर्णिया 40- निःशुल्क चिकित्सा शिविर में जांच करते डॉ. संजीव एवं डॉ अनुराधा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel