22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज मिलेगी उमस से रहात, जिले में झमाझम बारिश के आसार

जिले में झमाझम बारिश के आसार

पूर्णिया. बादलों की आवाजाही और उमस के बीच शुक्रवार को जिले के कुछ स्थानों पर छिटपुट वर्षा होकर रह गयी. मगर, शनिवार से लगातार झमाझम बारिश का दौर शुरू हो सकता है. इधर आइएमडी की ओर से मानसून की सक्रियता बने रहने के कारण विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग स्तर की वर्षा की संभावना जताई गई है. इस आलोक में जिले में कई स्थानों पर झमाझम बारिश की संभावना है. इस बीच, पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 33.0 एवं अधिकतम तापमान 27.0 रिकार्ड किया गया. मौसम को देखते हुए शनिवार को तापमान में गिरावट की संभावना बतायी गयी है. मौसम इंडेक्स के मुताबिक शनिवार को तापमान में एक से दो डिग्री तक गिरावट हो सकती है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस दौरान भारी वर्षा हो सकती है. मौसम विभाग द्वारा भी अगले सात दिनों तक बारिश की चेतावनी जारी की गयी है जबकि वज्रपात और तेज हवाओं को लेकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. पूर्णिया के मौसम इंडेक्स में आगामी 8 जुलाई तक लगातार बारिश के संकेत दिए गये हैं. इसमें बारिश और आंधी के भी आसार बताए गये हैं जबकि शनिवार 5 जुलाई को बिजली गिरने और तेज हवाओं का खतरा भी बताया गया है. लोगों को अगाह किया गया है कि बिजली चमकने या गिरने के दौरान खुले स्थानों, ऊंचे पेड़ों के पास न रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel