22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यालय स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आज होगा समापन

जिले के 896 विद्यालयों में कुल 21,832 छात्र-छात्राएं हैं शामिल

जिले के 896 विद्यालयों में कुल 21,832 छात्र-छात्राएं हैं शामिल

पूर्णिया. बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मशाल खेल प्रतियोगिता के तहत मध्य एवं माध्यमिक सरकारी विद्यालयों के बच्चों के बीच फुटबॉल, वॉलीबॉल, साइकलिंग, कबड्डी एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं चल रही हैं जिसका आज समापन किया जाएगा. यह प्रतियोगिताएं विगत 25 अप्रैल से जिले के सभी मध्य एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पूरे जोर-शोर से आरंभ है. इसके अंतर्गत दो ग्रुप बनाये गये हैं अंडर 14 तथा अंडर 16, इन दोनों ही वर्गों में बालक एवं बालिका पांच विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं. जिसमें फुटबॉल, वॉलीबॉल, साइकलिंग, कबड्डी एवं एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं शामिल है. विभिन्न विद्यालयों में इन प्रतियोगिताओं का उद्घाटन स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिला के अंदर 896 विद्यालयों में कुल 21,832 छात्र-छात्राओं ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया है. सभी विद्यालयों में पूर्वाह्न 7 बजे से लेकर 10 बजे तक ये प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रहीं हैं. बताते चलें कि इस आयोजन को लेकर सर्वप्रथम जिला स्तरीय प्रशिक्षकों का राज्य स्तर पर मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम चला फिर इनके द्वारा जिले में लगभग 842 मध्य विद्यालय एवं 265 उच्च विद्यालयों के कुल 2214 फिजिकल एवं कंप्यूटर विज्ञान शिक्षकों का प्रशिक्षण कराया गया. इन शिक्षकों ने पुनः अपने विद्यालय के सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया. इसके अगले चरण में इन 2217 शिक्षकों ने अपने अपने विद्यालय में एक अभियान के तहत लगभग 85 हजार छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन मसाल खेल प्रतियोगिता के लिए किया, जिससे न केवल पूरे राज्य में पूर्णिया जिला चौथे स्थान पर रहा, बल्कि जिला के लिए भी एक कीर्तिमान स्थापित हो गया. वहीं इन खेल प्रतियोगिताओं की सफलता के लिए सभी विद्यालयों को डीईओ एवं सर्व शिक्षा अभियान डीपीओ द्वारा कई दिशा निर्देश दिए गए जिसके तहत गर्मी में प्रतियोगिताओं का पूर्वाहन के सत्र में कराया जाना, बच्चों के सुरक्षा हेतु मेडिकल किट, ओआरएस एवं ग्लूकोज के साथ पानी की व्यवस्था, सुरक्षा हेतु सभी पीएचसी आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित रखने को कहा. इधर, उफरैल मध्य विद्यालय में भी मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. विद्यालय की राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधानाध्यापिका आर्चना के नेतृत्व में कबड्डी एवं अन्य खेलों का आयोजन हुआ. इसमें विद्यालय के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel