प्रभात फाॅलोअप प्रतिनिधि, कसबा. कसबा थानाक्षेत्र के गढ़बनैली दीक्षित मार्केट के समीप अंसारी ट्रेडर्स की दुकान चला रहे प्रखंड के जियनगंज गांव निवासी मो फिरोज अंसारी बीते 28 जून की देर शाम अपनी दुकान बंद कर बाइक से अपने घर जियनगंज जा रहे थे. इसी बीच गढ़बनैली के कतिया पुल के समीप पल्सर बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने बाइक का ओवरटेक करते हुए गोली चला दी. गोली ट्रेडर्स मालिक के हाथ में लगी है. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में वे अब खतरे से बाहर है. वहीं घायल ट्रेडर्स मालिक मो फिरोज अंसारी के फर्द बयान पर कसबा थाना में कांड संख्या 171/25 दर्ज करवाया गया है. इसमें एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली चलाने की बात कही गयी है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की है. पुलिस फिलहाल घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालने में लगी हुई है. मामले को लेकर कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि मामले को लेकर तीन अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ प्राथमिकी की दर्ज कर ली गयी है. फिलहाल, पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है