22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिन के एक बजे नगर निगम चौराहे पर लगा महाजाम

पूर्णिया

पूर्णिया. मंगलवार को दोपहर लगभग एक बजे नगर निगम चौराहे पर महा जाम लग गया. जो जहां था वहीं जम सा गया. करीब एक घंटे तक उक्त चौराहे पर यातायात बिलकुल ठहर सी गयी. इसके बाद इस होकर सभी वाहनें रूक कर या लगभग सरक सरक कर आगे बढती रहीं. दरअसल यह चौराहा पांच ओर से आनेवाली सड़कों का मिलन स्थल है जहां हर दिन कोर्ट कचहरी, स्कूल कॉलेज सहित विभिन्न सरकारी काम काज के सिलसिले में हजारो लोगों के अलावा छोटे बड़े स्कूली बसों, परिवहन निगम की बसों, चार पहिया वाहन, ऑटो, टोटो सहित बाईक और ठेला वगैरह का भी इसी रास्ते से आना जाना लगा रहता है. इसी क्रम में मंगलवार को उक्त चौक पर लगे महाजाम में काफी देर तक लोग फंसे रहे. जिसे जहां भी जगह मिली उसी में फंसकर रह गया. इसका नतीजा यह हुआ कि समाहरणालय के मुख्य द्वार के पश्चिमी भाग से लेकर नगर निगम चौराहा, कलाभवन रोड, कचहरी रोड, पुलिस लाईन टैक्सी स्टैंड रोड में वाहनें ठहरी रहीं जबकि इस जाम को देखकर अनेक लोगों ने अपनी वाहनों को वापस मोड़ लिया. इस दरम्यान स्कूल से वापस लौट रहे छोटे बच्चों से लेकर छात्राएं, कोर्ट कचहरी के चक्कर काट रहे बुजुर्गों सहित महिलायें भी इस जाम का शिकार बनीं. काफी देर बाद उधर से गुजर रही पुलिस वाहन के जवानों ने यातायात को सुचारू करवाया तब जाकर इस रास्ते पर आवागमन सामान्य हो सकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel