22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बीएलओ को प्रशिक्षण

बनमनखी

प्रतिनिधि, बनमनखी .आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीएलओ को विधानसभा क्षेत्र स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. विधानसभा क्षेत्र 59 बनमनखी (अजा) के भाग संख्या 01 से 54 बूथ स्तर अधिकारियों बीएलओ को यह प्रशिक्षण इंडियन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट की ओर से मास्टर ट्रेनर के मार्गदर्शन में प्रथम चरण का प्रशिक्षण संपन्न हुआ. इस अवसर पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रकिशोर सिंह एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार मौजूद थे. ईआरओ सह एसडीएम चंद्रकिशोर सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य बीएलओ को उनकी भूमिका और जिम्मेदारी से अवगत कराना है. त्रुटिमुक्त मतदाता सूची सुनिश्चित करना है.उन्होंने बीएलओ को एप और विभिन्न प्रपत्रों की जानकारी दी.बीएलओ को प्रपत्र 6, 7 और 8 को भरने और जांचने की प्रक्रिया को लाइव डेमो से समझाया. इसके तहत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, हटाने व दुरुस्त करने का काम किया जाता है. ट्रिपल आईडीइएम दिल्ली से प्रशिक्षण प्राप्त बीएलओ अरूण कुमार मंडल एवं सहायक प्रशिक्षक मणिकांत सिंह ने प्रशिक्षण के मुख्य उद्देश्य पर चर्चा की. बीएलओ को उनके कार्यों, कर्तव्यों और उत्तरदायित्वों के प्रति जागरूक किया. एक स्वस्थ,निष्पक्ष और त्रुटिरहित मतदाता सूची के निर्माण में उनकी भूमिका को सशक्त बनाना है. प्रशिक्षण सत्र में बीएलओ को मतदाता सूची अद्यतन विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण.पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने तथा अपात्र नामों को हटाने की प्रक्रिया सहित सभी आवश्यक जानकारी दी गयी. साथ ही निर्वाचन से संबंधित नवीनतम दिशा-निर्देशों एवं तकनीकी टूल्स के उपयोग पर भी विस्तृत चर्चा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel