बनमनखी. स्टेशन चौक बनमनखी से भारत के वीर सैनिकों के शौर्य सम्मान में आज भव्य तिरंगा शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसे लेकर सोमवार को बैठक की अध्यक्षता बनमनखी के भाजपा विधायक सह विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक कृष्ण कुमार ऋषि ने की. बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि बीते दिन पहलगांव आतंकी हमला होने के बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. उन्हीं वीर सैनिकों के सम्मान में बनमनखी रेलवे स्टेशन चौक से नगर भ्रमण करते हुए गायत्री मंदिर तक भव्य तिरंगा शोभायात्रा कल शाम निकाली जाएगी. इस मौके पर वीर नारायण गुप्ता, अजय सिंह,बीस सूत्री अध्यक्ष संतोष चौरसिया, दिलीप झा, नवनीत सिंह,अवधेश साह, वकील मंडल,शिवशंकर तिवारी,अशोक मुखिया, अशोक पौद्दार,ब्रजमोहन सिंह, संतोष चौधरी, महेश पौद्दार, नीरज भगत, विशाल कुमार, रंजीत गुप्ता, सुधीर यादव, गुड्डू चौधरी, सुरेन्द्र साह, यमुना प्रसाद साह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है