पूर्णिया. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रपौत्र एवं समाजवादी विचारक तुषार गांधी आगामी 17 जुलाई को पूर्णिया में रहेंगे. वे यहां 10 बजे दिन में जयप्रकाश समाज सेवा संस्थान न्यास में स्थापित लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. उपर्युक्त जानकारी देते हुए जयप्रकाश समाजसेवा संस्थान के मंत्री सह सचिव शेखर कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी को दे दी गयी है. जय प्रकाश सेवा संस्थान न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष दीप नारायण यादव ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर के तैयारी शुरू कर दी गई है और न्यास के मीडिया प्रभारी सौरभ कुमार को नियुक्त किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है