24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विहिप दुर्गावाहिनी मातृशक्ति की दो दिवसीय बैठक संपन्न

विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अधिकारी प्रवास के निमित्त दो दिवसीय दुर्गावाहिनी मातृशक्ति की बैठक संपन्न हुई.

पूर्णिया. विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अधिकारी प्रवास के निमित्त दो दिवसीय दुर्गावाहिनी मातृशक्ति की बैठक संपन्न हुई. इसमें जिला मुख्यालय सहित, पूर्णिया पूर्व प्रखंड, अमौर प्रखंड की सैकड़ों दुर्गावाहिनी मातृशक्ति की बहनों ने हिस्सा लिया. जिला मंत्री राणा गौतम सिंह की अध्यक्षता में दुर्गा वाहिनी प्रांत संयोजिका शिवानी और मातृ शक्ति सह संयोजिका उत्तर बिहार अनीता गुप्ता ने दुर्गावाहिनी मातृशक्ति की माताओं बहनों को अपना भौतिक ज्ञान, मार्गदर्शन दिया. इस मौके पर गुलाबबाग इकाई, नाका चौक इकाई मातृशक्ति दुर्गावाहिनी का गठन भी किया गया. इस दरम्यान दुर्गावाहिनी मातृशक्ति की बहनों को आगे का संगठनात्मक ज्ञान, आत्मारक्षा जैसे अहम् मुद्दों पर मार्गदर्शन मिला तथा आगामी कार्यों की विधिवत योजना बनी. आयोजित बैठक में गुलाबबाग इकाई से मुन्नी देवी को मातृशक्ति इकाई संयोजिका, पिंकी देवी इकाई सह संयोजिका, लक्ष्मी देवी इकाई सत्संग प्रमुख, सुनीता देवी सह प्रमुख तथा प्रियंका कुमारी को दुर्गावाहिनी की इकाई संयोजिका घोषित किया गया. इस दो दिवसीय प्रवास के दौरान आयोजित विभिन्न बैठको में प्रांतीय पदाधिकारी, जिला मंत्री, जिला संयोजिका दुर्गावाहिनी प्रिया कुमारी के साथ रंजन कुणाल, अमित कुमार साह, मृत्युंजय महान, बृज भूषण सिंह, निकिता पोद्दार, मधु कुमारी, विमलेश कुमार, अरुण कुमार शर्मा, सोहन चौधरी, संजय राय, पवन कुमार, अवधेश कुमार, रितेश कुमार, धीरेन साह, सागर कुमार, मनीष कुमार, शंकर साह, सोनी चौधरी, बेबी देवी, अंजली देवी आदि मौजूद रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel