23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महज तीन महीने में ही पूर्णिया विवि में बदल गये दो परीक्षा नियंत्रक

पूर्णिया विवि

पूर्णिया. पूर्णिया विवि में महज तीन महीने में ही दो परीक्षा नियंत्रक बदल गये हैं. एक परीक्षा नियंत्रक को अनियमिता के आरोपों में तो दूसरे परीक्षा नियंत्रक को स्वास्थ्य कारणों से पदमुक्त किया गया है. वर्तमान कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने 22 जनवरी को पूर्णिया विवि में योगदान दिया. 77 दिन बाद ही तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक प्रो. एके पांडेय को पदमुक्त कर दिया गया. बाद में उन्हें निलंबित कर दिया गया और अब उनपर विभागीय कार्यवाही चल रही है. 7 अप्रैल को पीजी इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष व डीन प्रो. अरविंद कुमार वर्मा को परीक्षा विभाग की कमान दी गयी. मात्र 66 दिन बाद प्रेस कांफ्रेंस में कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने स्पष्ट स्वीकार किया कि परीक्षा विभाग में उस गति से कार्यों का निष्पादन नहीं हो पा रहा है जो अपेक्षित और जरूरी है. इसके बाद स्वास्थ्य संबंधी और घरेलू कठिनाई दर्शाते हुए तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक प्रो. अरविंद कुमार वर्मा ने पदमुक्त करने का विवि प्रशासन से आग्रह किया. तत्काल इस विषय को विचाराधीन रखते हुए विवि प्रशासन ने सहायक परीक्षा नियंत्रक की संख्या में इजाफा कर दिया. अब 15 जुलाई को नये परीक्षा नियंत्रक के रूप में जीएलएम कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. उदय नारायण सिंह की नियुक्ति की गयी है. विश्वविद्यालय मीडिया पदाधिकारी प्रोफेसर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के नए परीक्षा नियंत्रक डॉ. उदय नारायण सिंह होंगे. ———————— टीमवर्क से चलाएंगे परीक्षा विभाग : डॉ. उदय पूर्णिया विवि के नये परीक्षा नियंत्रक डॉ. उदय नारायण सिंह ने बताया कि छात्रहित को ध्यान में रखते हुए कार्य किये जाएंगे. समय पर परीक्षा, मूल्यांकन और त्रुटिरहित परीक्षाफल मुख्य फोकस रहेगा. परीक्षा विभाग में संचालन में जहां भी खामियां पायी जायेंगी, विवि प्रशासन का मार्गदर्शन लेकर उनका निराकरण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि परीक्षा विभाग के समुचित संचालन के लिए टीमवर्क का सहारा लिया जाएगा. नये परीक्षा नियंत्रक डॉ. उदय नारायण सिंह ने बताया कि जीएलएम कॉलेज में चल रही परीक्षा में उनका दायित्व है. इसलिए आगामी सोमवार से विवि परीक्षा विभाग के कार्यों में वे पूर्ण रूप से जुट जाएंगे. ——————- ये हैं चुनौतियां – पैट 2023 का समुचित निराकरण – परीक्षा कार्यों में अपेक्षानुसार गति लाना – पारदर्शिता के साथ विभाग का संचालन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel