पूर्णिया. रामबाग रोड स्थित होप अस्पताल में जय प्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, पटना के सहयोग से एक निःशुल्क सुपर स्पेशियलिटी स्वास्थ्य शिविर एवं सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस शिविर में 2 सौ से अधिक लोगों ने विभिन्न चिकित्सीय जांच व परामर्श का लाभ उठाया. साथ ही 100 से अधिक प्रतिभागियों को आपातकालीन जीवन रक्षक तकनीक सीपीआर का प्रशिक्षण भी दिया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर निगम की उप महापौर पल्लवी गुप्ता ने मानव जीवन में स्वास्थ्य को सबसे बड़ी पूंजी बताते हुए इस तरह के शिविर से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आने और आपातकालीन परिस्थितियों में प्रशिक्षित व्यक्ति द्वारा जीवन बचाने में मददगार बताया. उन्होंने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पूर्णिया को ऐसी ही एक उच्चस्तरीय अस्पताल की जरूरत थी. उन्होंने आशा जतायी कि उक्त अस्पताल द्वारा भविष्य में भी इसी तरह समाजसेवा का कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहेगा. होप अस्पताल, पूर्णिया के निदेशक डॉ. ए एन. केजरीवाल ने कहा कि अब अस्पताल का संचालन शुरू हो चुका है और यह आधुनिक चिकित्सा सेवाओं में आईसीयू, इमरजेंसी, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, पीडियाट्रिक्स सहित सभी प्रमुख विभाग उपलब्ध हैं. उन्होंने यह भी वादा किया कि प्रत्येक माह एक दिन निःशुल्क ओपीडी एवं इलाज की व्यवस्था की जाएगी ताकि समाज के हर वर्ग को इसका लाभ मिल सके. इस मौके पर अन्य विशिष्ट अतिथियों में अखिल बिहारी मंच बिहार प्रदेश इकाई की अध्यक्ष डॉ. ज्ञान कुमारी रॉय, बिहार राज्य विधि सलाहकार किशोरी बबीता चौधरी, बीसीडीए पूर्णिया के सचिव अनिल बाबू, संयुक्त सचिव सुभाष डोकानिया, अखिल बिहारी मंच पूर्णिया के जिला सचिव पंडित भगवत झा और जय प्रभा मेदांता के हेल्थ ऑफिसर अभिताज कुमार प्रमुख रूप से शामिल रहे. वहीं सीपीआर प्रशिक्षण के समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है