– पश्चिम बंगाल के मालदा से ला रहा था स्मैक, डंगराहा ओपी पुलिस ने पकड़ा
पूर्णिया. पश्चिम बंगाल के मालदा से ला रहे 202 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर को डंगराहा ओपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्करों में सदर थाना के रामबाग का सन्नी कुमार एवं बीकोठी थाना के अर्बना चकला का सौरभ भारती है. बुधवार को स्मैक बरामदगी का खुलासा करते हुए एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि मंगलवार को डंगराहा ओपी के पुलिस पदाधिकारी पूर्णिया मोड़ स्थित पावर ग्रिड के पास वाहन जांच कर रहे थे. वाहन जांच के क्रम में पूर्णिया मोड़ की ओर से आ रहे दो पैदल युवक पुलिस को देख कर भागने लगे, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. इसके बाद दोनों युवकों की तलाशी ली गयी, तो उनके पास से कुल 202 ग्राम स्मैक, तीन मोबाइल एवं नगद 6200 रुपये बरामद किया गया. बरामद स्मैक, मोबाइल एवं नगद रुपये को जब्त करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि बरामद स्मैक का मूल्य लगभग दो लाख रुपये बताया जा रहा है.पश्चिम बंगाल से लाकर बेचता था स्मैक
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में यह पता चला कि पश्चिम बंगाल के मालदा से स्मैक लाकर पूर्णिया में छोटे छोटे पुड़िया बना कर बेचने का काम कर रहा था. पूछताछ में तस्करों ने पश्चिम बंगाल के कुछ लोगों का नाम बताया जो इस धंधे में संलिप्त हैं. उन्होंने बताया कि पूर्णिया पुलिस पश्चिम बंगाल के पुलिस के संपर्क में है और इसके नेटवर्क की जानकारी ली जा रही है. उन्होंने बताया कि जहां से स्मैक की खरीद की जाती है, वहां पूर्णिया पुलिस द्वारा प्रभावी काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिले के स्मैक एवं शराब के कारोबारियों को चिह्नित कर इनके धंधे पर नजर रखी जा रही है. इसमें आसूचना इकाई एवं टेक्निकल की टीम बेहतर काम कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है