पूर्णिया. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई कर 50 लीटर देसी शराब, 78.30 लीटर विदेशी शराब बरामद कर दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने एक बाइक, एक टेंपू व एक मोबाइल जब्त किया. शनिवार को जिले के अकबरपुर थाना के पुलिस द्वारा कुल 15 लीटर देसी शराब व एक बाइक जब्त करते हुए एक अभियुक्त सुजीत कुमार, साकिन रसलपुर, धुरिया थाना चौसा, जिला मधेपुरा को गिरफ्तार किया गया. सदर थाना के पुलिस द्वारा कुल 78.300 लीटर विदेशी शराब, एक ऑटो व एक मोबाइल जब्त कर सूरज कुमार राय, साकिन ब्रजेश नगर, वार्ड 7, थाना केहाट को गिरफ्तार किया. वहीं टीकापट्टी थाना के द्वारा कुल 35 लीटर देसी शराब जब्त किया गया. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. शराब मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है