भवानीपुर. अकबरपुर थानाक्षेत्र के सोनमा पंचायत के तुलसी बिशनपुर गांव के कृष्ण देव मंडल के 28 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार एवं बलिया थाना क्षेत्र के बलिया वार्ड संख्या 7 निवासी रघुनंदन ठाकुर के 18 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार को बुधवार को मकई खेत में मकई का टाल हटाने के क्रम में दोनों व्यक्ति को सांप ने काट लिया. परिजन द्वारा इलाज के लिए भवानीपुर अस्पताल लाया गया जिसका इलाज प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नवीन कुमार उपरोझिया, एएनएम मंजू कुमारी लैब टेक्नीशियन रंजीत कुमार , फार्मासिस्ट कामता प्रसाद की मेडिकल टीम कर रही है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उपरोझिया ने बताया कि स्थिति स्थिर बनी हुई है .इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है