23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा तक पहुंची पूर्णिया विवि के यूएमआइएस की लापरवाही

रिन्यूवल करने से पहले विवि प्रशासन भी कर रहा समीक्षा

– रिन्यूवल करने से पहले विवि प्रशासन भी कर रहा समीक्षा पूर्णिया. पूर्णिया विवि की ओर से स्नातक सत्र 2024-28 के नामांकन के दौरान करीब 7500 अभ्यर्थियों के डेटा में लापरवाही होने का मामला आखिरकार विधानसभा तक पहुंच गया. यह बात दीगर है कि पूर्णिया विवि के कुलपति प्रो. पवन कुमार झा के संज्ञान में यह मामला आने के बाद उसी वक्त त्वरित निराकरण भी कर लिया गया था. यही वजह है कि विधानसभा के समक्ष असहज स्थिति का सामना करने से पूर्णिया विवि बच गया. मगर यह बात भी है कि हर साल नामांकन के दौरान इस प्रकार की गड़बड़ी होने के बाद भी विवि नामांकन समिति यथावत है और यूएमआइएस भी अपने कार्य में सुधार से दूर है. दरअसल, विधानसभा के समक्ष यह मामला ऐसे समय में लाया गया जब यूएमआइएस की सेवा आगे भी लेने पर पूर्णिया विवि की ओर से गहन समीक्षा की जा रही है. वर्तमान एजेंसी की कालावधि 30 नवंबर को पूर्ण हो रही है. इसे लेकर यूएमआइएस के कार्यों की गहन समीक्षा की जा रही है. खासकर नामांकन में यूएमआइएस की लापरवाही सबसे ज्यादा रही है. पिछली बार भी मेधा सूची में व्यापक गड़बड़ी के कारण एक महीने तक नामांकन को स्थगित करना पड़ा था. इस बार भी बड़े पैमाने पर छात्र-छात्राओं का डेटा अनुपलब्ध रहने पर पूर्णिया विवि को काफी मगजमारी करनी पड़ी. छात्र संगठनों के विरोध के बाद पूर्णिया विवि को चारों जिले में हेल्पडेस्क की स्थापना करनी पड़ी. शुरुआत में मसला उठता तो सधता छात्रहित छात्र नेता सौरभ कुमार ने बताया कि यूजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-2028 के नामांकन एवं पंजीयन के बाद परीक्षाएं हो रही हैं. इसी बीच यूजी सत्र 2024-2028 नामांकन से संबंधित मामले को विधानसभा में उठाया गया है. छात्र नेता सौरभ कुमार ने बताया कि अगर हमारे जनप्रतिनिधि पहले शुरुआत में ही इस मामले को उठाते और विभाग से पत्राचार करते तो छात्रहित में यह उल्लेखनीय कदम होता. उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधियों को नियमित रूप से कॉलेज और विवि का भ्रमण कर छात्रहित के मसलों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. फोटो. 28 पूर्णिया 12 परिचय- पूर्णिया विवि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel