पूर्णिया. विधायक विजय खेमका ने सदन में अलग-अलग पूर्णिया के समग्र विकास के मुद्दों को मुखर रुप से रखा और उन पर अमल करने की मांग की. सदन में उन्होंने पूर्णिया के गैर सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों को शिक्षा विभाग की समग्र विकास योजना में शामिल किए जाने और विकास कार्य सुनिश्चित करने की मांग की. इनमें भट्ठा मध्य विद्यालय बंगला,उर्स लाइन स्कूल एवं भट्ठा दुर्गाबाड़ी विद्यालय शामिल हैं. विधायक श्री खेमका ने राजस्व मंत्री को पूर्णिया के खास महल की ज़मीन पर बसे लीज धारकों की समस्या से अवगत कराया और लीज नवीकरण करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि वर्ष 1984 के बाद से अब तक इन धारकों का रिलीज नहीं हुआ है, जिससे वे सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं. विधायक श्री खेमका ने सदन में बेलोरी से सोनौली रोड महुआ से मिडिल स्कूल महतो टोला तथा फरयानी चौक ठाढ़ा मुसहरी से ललियाही धार मुसहरी तक नई सड़क निर्माण के लिए निवेदन किया. आदिवासी समाज के लिए पूर्णिया के सभी पंचायतों में अनुसूचित जनजाति टोला में धर्मकुड़िया या पाडहा भवन के निर्माण की मांग की. उन्होंने सभी कालेजों और अंशकालिक संपदा महाविद्यालयों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिलाओं को स्नातक व उच्च शिक्षा में नामांकन के समय देय सभी शुल्क की प्रतिपूर्ति की लंबित राशि के भुगतान की मांग रखी. यह राशि वर्ष 2018-19 से अब तक लंबित है. उन्होंने शिक्षा विभाग से यह राशि महाविद्यालयों को उपलब्ध कराने की मांग की. श्री खेमका ने खरीफ सीजन में हुई खेती का हवाला देते हुए यूरिया एवं डीएपी की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कृषि मंत्री को पत्र भी सौंपा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है