पूर्णिया. अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में टारगेट जी एम चेस क्लब पूर्णिया के संस्थापक सचिव अमृत साजन के नेतृत्व में अंडर 13 बालक-बालिका का शनिवार को खेल भवन में प्रतियोगिता आरंभ हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन एस के मिशन स्कूल के डाइरेक्टर अनुभव सिन्हा किया. प्रतियोगिता में खेल रहें अंडर 13 के वरीय रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी प्रत्युष कुमार, श्रेष्ठ राज के साथ मिल कर विधिवत शतरंज कि चाल चलकर किया. अनुभव को अंतर्राष्ट्रीय आर्बिटर सह अखिल बिहार शतरंज संघ के संयुक्त सचिव नन्दकिशोर श्रीवास्तव और नशा मुक्त भारत के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवन्त के हाथों मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. खेल के दूसरे राउंड के उपरांत जो बालक बालिका दो- दो मैच जीते हैं उनमें दस खिलाड़ियों का नाम इस प्रकार है. प्रत्युष कुमार पटना रेटिंग 1813, श्रेष्ठ राज पटना 1451, देवांश केशरी पटना 1677, मानस 1435, पार्थवाह पटना 1428, आर्यन कुमार खगड़िया 1570, प्रखर चौरसिया भागलपुर 1570, रुद्र वीर सिंह खगड़िया 1431, ओम कश्यप पटना 1418, प्रणित सिन्हा मुजफ्फरपुर 1510 है. बालिका में मोहित पंडित छपरा, शालिनी श्रीवास्तव पटना 1664, प्रिति वर्मा पूर्णिया, अर्पिता सिंह भोजपुर 1598, याहवी गोलचा पूर्णिया, राजश्री पटना 1483 , धान्वी कर्मकार किशनगंज 1436, वंशिका महेश्वरी पटना, वैश्नवी वत्स बेगुसराय है. मौके पर मौजूद सहायक निर्णायक सिनियर नेशनल आर्बिटर विजय कुमार, प्रत्युष कुमार और केशव कुमार यशवन्त के अलाबे टुर्नामेंट सहयोगी निरोज खान, हिमांशु कुमार इत्यादि है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है