पूर्णिया. छात्र नेता अमित कुमार प्रजापति ने डीएसडब्लू को आवेदन देकर कंपार्टमेंटल परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों के मामले में ध्यान आकृष्ट कराया है. इसमें बताया कि ऑनलाइन आवेदन पोर्टल पर मार्कशीट अपलोड करना अनिवार्य था. जबतक में कंपार्टमेंटल उत्तीर्ण छात्रों को आवेदन आया तबतक में आवेदन की अवधि ही समाप्त हो गयी. ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख विस्तारित करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है