– परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप – अस्पताल प्रभारी बोले- 55 वाइल इंजेक्शन दिए, फिर भी नहीं बची जान बनमनखी. बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल में शुक्रवार को सर्पदंश से पीड़ित महिला की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया. परिजनों का आरोप था कि डाक्टर की लापरवाही से महिला की मौत हुई. लगभग चार घंटे तक परिजन हंगामा करते रहे. विधायक कृष्ण कुमार ऋषि के समझाने-बुझाने पर मामला शांत हुआ. इस बाबत पूछे जाने पर अस्पताल प्रभारी डाक्टर प्रिंस कुमार सुमन ने बताया कि मृतक को 55 वाइल इंजेक्शन दिए. फिर भी नहीं बच पायी. इसके बाद परिजनों द्वारा हंगामा किया गया. जानकारी के अनुसार, जानकीनगर थानाक्षेत्र के रामपुर तिलक पंचायत के वार्ड नंबर 06 रविन्द्र कुमार महतो की 35 वर्षीय सकुनी देवी को बीती रात सोयी हुई अवस्था में सांप ने डस लिया था.रात में ही परिजन उसे लेकर बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल आये. बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल में उसे भर्ती कर उपचार शुरू किया गया. इस दौरान उसे 55 वाइल दवा दी गयी. हालांकि सुबह 9 बजे महिला ने दम तोड़ दिया. उसकी मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गये और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. हंगामे की सूचना मिलने पर विधायक कृष्ण कुमार ऋषि स्वयं अस्पताल पहुंचे और आक्रोशित परिजनों को शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है