पूर्णिया. पेंशनर्स दिवस के अवसर पर युको बैंक की पूर्णिया शाखा द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस संगोष्ठी में राज्य सरकार और बैंक पेंशनर्स बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. पेंशनर्स को सम्बोधित करते हुए वरीय शाखा प्रबंधक राजीव रंजन ने कहा कि बैंक द्वारा प्रतिवर्ष 15 जुलाई को पेंशनर्स दिवस मनाया जाता है और उनकी समस्याओं को दूर किया जाता है. उन्होंने पेंशनर्स के लिए चालू युको आशा पेंशन स्कीम कि जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना में पेंशनर्स को 20 लाख रुपये कि मुफ्त बीमा योजना कि सुविधा दी जाती है. इस अवसर पर बिहार राज्य युको बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन के राज्य सहायक सचिव एके बोस ने कहा कि बैंक पेंशनर्स को इस दिवस पर बुलाकर यह एहसास दिलाया गया कि अभी भी हम बैंक का हिस्सा है. उन्होंने बैंक के ग्राहक सेवा की तारीफ करते हुए कहा कि पेंशनर्स या अन्य ग्राहकों को इस बैंक से उत्तम ग्राहक सेवा प्राप्त होती है. चंद्रशेखर झा ने भी आशा योजना की तारीफ़ करते हुए सभी से इसका लाभ लेने को कहा. प्रबंधक अरबिंद कुमार ने भी पेंशनर्स को सम्बोधित किया. इस अवसर पर पेंशनर्स अशोक तिवारी, अरुण मोहन सोम, राजेंद्र चौहान, मनोज कुमार प्रसाद, गोपाल दास, ललन पाण्डेय, संजय कुमार रेनू, गणेश लाल यादव, शम्भू नाथ ठाकुर, अरविन्द कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, अधिकारी राकेश कुमार, रीना सिंह, सहायक आशीष कुमार झा, विशाल चौधरी, सुभाष चंद्र आज़ाद भी उपस्थित थे. इस अवसर पर वरिष्ठ राज्य सरकार पेंशनर अरविन्द कुमार सिंह को शाल देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है