पूर्णिया. उप परीक्षा नियंत्रक व विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो . संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पूर्णिया विवि की ओर से यूजी फोर्थ और पीजी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा ली जा रही है. मंगलवार को दूसरे दिन की परीक्षा भी शांतिपूर्वक हुई. गौरतलब है कि पीजी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा दो केंद्र पर ली जा रही है. वहीं यूजी फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा चारों जिले पूर्णिया, कटिहार, अररिया व किशनगंज में परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संचालित है. कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह लगातार परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है