अमौर. डीएम के निर्देश पर अमौर थाना परिसर में शस्त्रों का भौतिक सत्यापन का कार्य प्रारंभ किया गया है.थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि शस्त्रों का भौतिक सत्यापन 18 जून से 05 जुलाई तक प्रतिदिन पूर्वाह्न 11बजे से अपराह्न 03 बजे तक प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी की देखरेख में किया जा रहा है. इस संबंध में क्षेत्र के सभी शस्त्रधारियों को नोटिस जारी किया गया है जिसमें निर्धारित समय सीमा के अन्दर शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कराने का अनुरोध किया गया है .निर्धारित तिथि तक शस्त्रों का भौतिक सत्यापन नहीं कराये जाने की स्थिति में शस्त्रधारकों की अनुज्ञप्ति निलंबित करने की कार्यवाही की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है