26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बहुत जल्द पूर्णियावासी भरेंगे हवाई उड़ान

स्वतंत्रता दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी दे सकते हैं एयरपोर्ट की सौगात

स्वतंत्रता दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी दे सकते हैं एयरपोर्ट की सौगात

प्रशासनिक स्तर पर तेज है तैयारी, निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे डीएम

पूर्णिया. इंतजार की घड़ी अब खत्म होने ही वाली है. पूर्णियावासी बहुत जल्द हवाई उड़ान भरेंगे. एयरपोर्ट को लेकर चल रही कवायद को देख इस संभावना को बल मिल रहा है कि स्वतंत्रता दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी पूर्णियावासियों को यह सौगात दे सकते हैं. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर जोर-शोर से तैयारी चल रही है. वायुसेवा शुरू होने से न केवल सीमांचल और कोसी समेत 13 जिलों की कनेक्टिविटी बढ़ेगी बल्कि राज्य की आर्थिक विकास को भी संबल मिलेगा. दरअसल, आसन्न विधानसभा चुनाव को देखते हुए पूर्णिया एयरपोर्ट से जल्द ही हवाई सेवाएं शुरू करने की तैयारियां तेज हो गयी है. हवाई सेवा शुरू होते ही पूर्णियावासियों की चिरप्रतीक्षित मांग पूरी हो जाएगी और पूर्णिया के आर्थिक विकास का मार्ग खुल जाएगा. दरअसल, जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार लगातार निर्माण कार्यों की लगातार मॉनिटेरिंग कर रहे हैं. शुक्रवार को डीएम श्रीकुमार ने पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माणाधीन अंतरिम टर्मिनल भवन के कार्यों का स्थल निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने पूर्णिया एयरपोर्ट के सभी निर्माण कार्यों को हर हाल में अगस्त के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण करने का निदेश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया है. उन्होने एएआई के अधिकारियों, संवेदक तथा संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित गति से निर्माण कार्यों को पूर्ण कराने का निदेश दिया. निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को एयरपोर्ट आने वाली सभी सड़कों को इस माह के अंत तक पूर्ण करने का निर्देश दिया.

मुख्य सचिव ने हाल में ही की थी हाइलेबल मीटिंग

गौरतलब है कि इसी माह तीन जुलाई को पूर्णिया एयरपोर्ट पर बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन विपिन कुमार की अध्यक्षता में हाइलेबल मीटिंग हुई थी. मीटिंग में एयरपोर्ट पर टर्मिनल भवन समेत अन्य कार्यों में जुटी निर्माण कंपनी को अगस्त तक पूरा करने का डेट लाइन दी गयी थी. मीटिंग के दौरान ही मुख्य सचिव ने आला अधिकारियों को अगस्त के दूसरे सप्ताह में इसका उद्घाटन होने के संकेत दिये थे. इसके बाद से निर्माण कार्य में तेजी आयी. पिछले दिनों प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने भी पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों को लेकर बैठक की थी. आयुक्त ने भी एयरपोर्ट के निर्माण से जुड़े सभी कार्यों को तय समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया था.

सांसद ने एएआइ अधिकारियों के साथ की थी बैठक

इससे पहले, सांसद पप्पू यादव ने भी पूर्णिया हवाई अड्डे के निर्माण को लेकर दिल्ली में एएआइ के पूर्वी क्षेत्र के महाप्रबंधक और क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक सहित शीर्ष अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की थी. उस बैठक के दौरान, उन्होंने 15 अगस्त तक हवाई अड्डे को चालू करने का आग्रह किया था.

हवाई सेवा पूर्णिया में दिखेगा अप्रत्याशित बदलाव

हवाई सेवा जुड़ने के साथ पूर्णिया में अप्रत्याशित बदलाव दिखेगा. कृषि, उद्योग, चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में न केवल विकास की क्रांति आएगी बल्कि आने वाले पांच सालों में राजधानी पटना के बाद अपना पूर्णिया बिहार का दूसरा सबसे बड़ा महानगर बनेगा. यह माना जा रहा है कि स्वास्थ्य, कृषि उत्पादन प्रोसेसिंग, रियल एस्टेट आदि क्षेत्रों में भारी निवेश संभव हो पाएगा. पूर्णिया में दिल्ली के विशेषज्ञ डाक्टर हवाई मार्ग से पहुंच कर गंभीर रोगियों का इलाज कर सकेंगे जबकि पूर्णिया, सहरसा, भागलपुर एवं मुंगेर प्रमंडलों के जिलों के अधिकांश इलाकों सहित पश्चिम बंगाल का पश्चिमी एवं नेपाल का दक्षिणी इलाकों की करोड़ों आबादी को एयर कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा. यह कहना भी गलत नहीं होगा कि हवाई सेवा शुरू होने से सबको लाभ और सरकार को राजस्व मिलेगा.

40 वर्षों के फुटफॉल को ध्यान में रख कर किया गया डिजाइन

एएआई के द्वारा तैयार डिजाइन में पूर्णिया एयरपोर्ट को अत्याधुनिक एयरपोर्ट बनाने की सभी आवश्यकताओं को समाहित किया गया है. एएआई के वास्तुविद द्वारा अगले 30 से 40 वर्षों के फुट फॉल को ध्यान में रख कर डिजाइन तैयार किया गया है.पूर्णिया एयरपोर्ट पर पांच एयरोब्रिज के निर्माण को भी डिजाईन में समाहित किया गया है.

अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा लैश

पूर्णिया एयरपोर्ट को स्टेट ऑफ द आर्ट एयरपोर्ट बनाया जाना है. पूर्णिया एयरपोर्ट में एप्रोन, टर्मिनल बिल्डिंग, कार्गो कॉम्प्लेक्स, एसी चिल्लर प्लांट, एसटीपी, वॉटर एंड फायर टैंक, इलेक्ट्रिक सब स्टेशन, एविएशन फ्यूल फॉर्म, एडमिन ऑफिस, कमर्शियल प्लाजा, सर्फेस पार्किंग, एयरोब्रिज आदि की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी.

———————-

आंकड़ों पर एक नजर

46 करोड़ रूपये पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण पर खर्च होने के अनुमान2800 मीटर लंबा है पूर्णिया हवाई अड्डे का रन-वे

67.18 एकड़ जमीन अधिकृत की गयी है एयरपोर्ट के लिए

52.18 एकड़ जमीन का अधिग्रहण पहले ही हो चुका है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel