बनमनखी. श्री हनुमान मंदिर विहिप परिसर गढ़ में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी ने की. बैठक में मुख्य अतिथि रूप में विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय सदस्य मोल कुमार सिंह एवं विधानसभा के सचेतक सह स्थानीय विधायक कृष्ण कुमार ऋषि उपस्थित थे. मोल कुमार सिंह ने कहा कि जिस मंडल एवं खंड का गठन नहीं हुआ है वहां संपर्क कर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल गठन किया जायेगा. इसमें विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मातृशक्ति, शक्ति दुर्गा वाहिनी का प्रभार दिया जायेगा. अभी प्रांत में कई जगहों पर बजरंग दल,दुर्गा वाहिनी का प्रशिक्षण वर्ग चला. इसमें हमारे युवा वर्ग एवं बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. अभी पूरे देश भर में सभी मंदिरों को सरकारी तंत्र से मुक्त कराने का आह्वान विहिप केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे ने किया है. इसकी शुरुआत आंध्र प्रदेश से हुई जहां लाखों की संख्या में लोग पहुंचे थे. पूरे देश भर में यह अभियान चल रहा है. सीमांचल में धर्मांतरण एवं लव जिहाद को भी रोकने की चुनौती है. गोवंश को भी बचाना हमारे लिए चुनौती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है