भवानीपुर. भवानीपुर थानाक्षेत्र के शहीदगंज पंचायत के भुरकुंडा गांव वार्ड संख्या14 में शुक्रवार की देर रात दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गई. घटना में दोनों पक्षों के आधा दर्जन गंभीर रूप से घायल हो गए.घायलों को पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष तबरेज आलम द्वारा तत्काल भवानीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉ. कुमार मृगेश एवं टेक्नीशियन रंजीत कुमारकी मेडिकल टीम ने इलाज किया. डॉ. मृगेश ने बताया कि सभी घायलों के सिर पर गंभीर चोट आयी हैं. कई टांके लगे हैं. घायलों में मोहम्मद सनोवर 30, बीबी शाजदा 35, मोहम्मद रेहान 17, मोहम्मद रब्बान 45 ,मोहम्मद सरफराज 23, सैयद 20 शामिल हैं. प्राथमिक उपचार के बाद मोहम्मद सनोवर, बीबी शाजदा एवं सैयद को बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. स्थानीय निवासी डॉ. बाबुल रजा ने बताया कि मामूली बात को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते उग्र हो गया और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है