23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया विवि में यूजी, पीजी व पीएचडी में नामांकन शुरू होने का इंतजार

मैनेजमेंट और लॉ में भी होना है नामांकन

– वोकेशनल कोर्सेस कंप्यूटर, मैनेजमेंट और लॉ में भी होना है नामांकन पूर्णिया. पूर्णिया विवि में यूजी, पीजी और पीएचडी में नामांकन शुरू होने का छात्र-छात्राएं बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. खासकर कोसी-सीमांचल के छात्र-छात्राएं पूर्णिया में पढ़ाई को प्राथमिकता देते हैं. इस लिहाज से पूर्णिया विवि को हरेक साल समय पर सत्र प्रारंभ करने की चुनौती रहती है. जानकारी के अनुसार, यूजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-26 में तीन दर्जन से अधिक कॉलेजों में 50 हजार से ज्यादा सीटों पर नामांकन को लेकर पूर्णिया विवि तकनीकी तैयारी को अंतिम रूप दे रहा है. प्रारंभ में 7 मई से पूर्णिया विवि ने नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन लेना निर्धारित किया था. हालांकि अब इसके लिए अगली तारीख शीघ्र घोषित किये जाने की बात विवि ने की है. इधर, पैट 2023 में परीक्षाफल, कॉपियों का पुन: मूल्यांकन के बाद नामांकन की तिथि जारी होने की अभ्यर्थी प्रतीक्षा कर रहे हैं. इसी प्रकार से पैट 2024 के लिए ऑनलाइन अप्लाइ करने की विशेष तिथि भी विवि को देनी है. जबकि पीजी में भी नये सत्र का नामांकन होना शेष है. स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा अगले हफ्ते समाप्त होगी. उसके मूल्यांकन और परीक्षाफल के बाद पीजी में नामांकन के लिए विवि की ओर से प्रक्रिया किये जाने की संभावना है. वहीं वोकेशनल कोर्सेस बीसीए, बीबीए और सीएनडी में हरेक बार नामांकन की प्रक्रिया में काफी विलंब हो जाता है. इस बार देखना है कि इस दिशा में विवि प्रशासन की ओर से कितना सुधार किया जाता है. एमबीए कोर्स में भी पूर्णिया विवि नामांकन लेता है. जबकि एमसीए कोर्स शुरू करने का भी विवि ने प्रस्ताव लिया है. इस बार विधि संकाय को भी शून्य सत्र से मुक्त कराने की जवाबदेही विवि की है. बीसीआइ से हरी झंडी मिलने के बाद विधि महाविद्यालयों में भी त्रिवर्षीय और पंचवर्षीय कोर्सेस में नामांकन प्रारंभ होने की सभी को प्रतीक्षा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel