श्रीनगर. न्यायालय के लंबे समय से फरार चल रहे एक वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र अंतर्गत खुंट्टी धुनेली पंचायत के मकनाहा गांव के वार्ड संख्या एक का निवासी सौमन ऋषि है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति शराब तस्करी के मामले में न्यायालय का वारंटी था और 2017 से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. मंगलवार की रात्रि उसे गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया .इस गिरफ्तारी अभियान में अपर थानाध्यक्ष श्याम नंदन पासवान, बुद्धन मुखिया, शेखर कुमार, धर्मेंद्र कुमार, उमेश नाथ पांडे सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है