कसबा. गढ़बनैली बाजार में जलजमाव की समस्या नासूर बन चुकी है. यहां जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से सड़कों पर हल्की बारिश में जलजमाव हो जाता है. इससे कई दिनों तक बाजार नरक में तब्दील रहता है. इस स्थिति से बाजार में बरसात के मौसम मे लाखों का कारोबार प्रभावित होता है. गढ़बनैली बाजार स्थित हनुमान मंदिर चौराहा से सब्जी बाजार जाने वाली सड़क पर 100 मीटर तक हमेशा जलजमाव की समस्या रहती है. इससे लोगों को आवागवन मे काफी परेशानी होती है. यहां सडक के दोनो किनारे नाला भी नहीं है. इस जलजमाव को लेकर स्थानीय लोग कई बार सड़क पर जाम, प्रदर्शन कर चुके हैं. इस संबंध में घोड़दौड़ पंचायत के मुखिया लक्ष्मण सिंह ने बताया कि प्रशासनिक उदासीन के कारण गढ़बनैली बाजार में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हुई है. उन्होंने बताया कि उनकी पहल पर प्रखंड के जेई ने नाला व सड़क के निर्माण को लेकर एक अनुमानित प्राक्कलन तैयार किया . उस अनुमानित प्राक्कलन के अनुसार सड़क के दोनों किनारे में नाला निर्माण व नई सड़क के निर्माण में कुल 40 लाख रुपए की लागत आयेगी. चूंकि ग्राम पंचायत में 15 लाख रुपए की राशि से ज्यादा किसी योजना को पास करने का अधिकार नहीं है. इसलिए पंचायत स्तर से निर्माण कार्य संभव नहीं है. इस समस्या को मैने जिले के वरीय अधिकारियों को अवगत करवाया है पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस मामले को लेकर कसबा के प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सरदार ने बताया कि ग्रामसभा में यह योजना पास हो चुकी है. साथ ही पंचायत समिति की बैठक में भी इस योजना का प्रस्ताव रखा जाएगा. जैसे ही वित्तीय वर्ष 2025- 26 की राशि उपलब्ध होगी निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है