पूर्णिया. अभी गर्मी और उमस भले ही सता रही है, लेकिन मौसम विभाग की मानें तो मौसम बहुत जल्द करवट लेने वाला है. आइएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार 17 जुलाई से बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं. इस दौरान भारी बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाओं के आसार बताए गये हैं. वैसे, सावन के शुरू होते ही मौसम का मिजाज बदलता दिख रहा है. उमस भरी गर्मी तो अभी है ही पर छिटपुट रूप से बारिश भी हो रही है. पूर्णिया में पिछले 24 घंटे के अंदर 16 मिमी. बारिश रिकार्ड की गयी है. सोमवार को पूर्णिया में अधिकतम तापमान 33.0 एवं न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इधर, पूर्णिया के मौसम इंडेक्स की मानें तो अगले तीन दिनों के लिए गरज-चमक के साथ बारिश के आसार बताए गये हैं. सोमवार की देर शाम तक एक या दो स्थानों पर बारिश की संभावना बतायी गयी है. इस बीच, सोमवार को बादलों के बीच सुबह की शुरुआत हुई. बीते रविवार की रात तेज हवा के साथ हुई बारिश के कारण सुबह फर्स्ट हाफ का मौसम सुहाना बना रहा पर दोपहर से उमस ने खूब सताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है