भवानीपुर. नगर पंचायत भवानीपुर के तेलियारी वार्ड संख्या 10 में एक महिला ने बीती संध्या जहर खाकर खुदकशी करने की कोशिश की. परिजन ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर लाये. जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय रीता देवी का पति अजय कुमार परदेश गया हुआ है जो लगभग छह माह से घर वापस नहीं आया है. अपने पति से मोबाइल से बातचीत करने के क्रम में किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. यह विवाद काफी देर तक मोबाइल पर होता रहा. बातचीत समाप्त होने के बाद महिला ने जहर खाकर खुदकशी करने का प्रयास किया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार मृगेश, एएनएम मंजू कुमारी, रूपम कुमारी की मेडिकल टीम ने इलाज किया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मृगेश ने बताया स्थिति गंभीर है लेकिन खतरे से बाहर है. इलाज किया जा रहा है. स्थिति में सुधार नहीं होने पर हायर सेंटर भेज दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है