केनगर. नगर पंचायत चंपानगर के वार्ड संख्या 13 स्थित चरैया रहिका अयोध्या नगर गांव में सर्पदंश से 59 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला दुनियां देवी स्व. नोमानी सहनी की पत्नी थी.मृतका के परिजनों ने बताया कि दुनियां देवी सुबह शौच के लिए घर के पीछे बांसबाड़ी गयी थी. घर लौटने पर उसने अपने पैर की एक अंगुली से खून बहते देखा और कांटा चुभने का अंदेशा लगा कर इसे गंभीरता से नहीं लिया. हालांकि कुछ समय बीतने के बाद वह अचानक अचेत हो गयी और उसके मुंह से झाग निकलने लगा. परिजन आनन-फानन उसे जीएमसीएच पूर्णिया ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मृतका के घर कोहराम मचा है और परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है