पूर्णिया. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति पूर्णिया शाखा द्वारा रविवार को स्थानीय टैक्सी स्टैंड स्थित राजस्थान सेवा समिति भवन में सावन उद्योग मेला का आयोजन होना है. मेले की तैयारी अंतिम चरण में है. पूर्णिया शाखा की जिलाध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी 20 जुलाई को सावन उद्योग मेला का आयोजन है. इसमें राखी, कपड़े, गिफ्ट्स, होम डेकोरेशन के सामान, खाने-पीने के समान एवं खेलकूद के दर्जनों स्टॉल लगाए जाएगें हैं. इसके अलावा बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होना है उन्होंने बताया कि सावन का महीना चल रहा है. इसमें तीज और राखी का पर्व भी आता है. इसके लिए लिए महिलाओं ने खूब खरीदारी होगी. सावन मेला का उद्देश्य नारी सशक्तीकरण है. इस मेले से जो आमदनी होती है,. जिलाध्यक्ष ने कहा कि मेले को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है