पूर्णिया. गुरु पूर्णिमा के अवसर पर स्थानीय मधुबनी महावीर मंदिर के पुजारी नीलांबर झा एवम बूथ अध्यक्ष आलोक कुमार झा को अंग वस्त्र प्रदान कर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा नगर पश्चिम की अध्यक्षा ने सम्मानित किया. गुरु पूर्णिमा पर प्रकाश डालते हुए अध्यक्षा ने कहा कि जन्म देने वाली मां प्रथम गुरु होती है, द्वितीय गुरु है धरती माता जिसपर हम पले बढ़े, तृतीय गुरु पिता जिन्होंने हमें चलना सिखाया. संसार मे ज्ञान प्राप्त करने मे मार्गदर्शन करने वाले शिक्षक, वो भी गुरु की श्रेणी में पूजे जाते है और अध्यात्मिक गुरु जिनसे ज्ञान की प्राप्ति होती है उन्हें पंचम गुरु के रूप मे जाना जाना है. गुरु पूर्णिमा का दिन अति महत्वपूर्ण है जिसमें सभी गुरूओं को याद और सम्मानित किया जाता है जिससे समाज के लिए अच्छे संस्कारों को बल मिलता है. इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों के बीच प्रसाद भी वितरण किया गया. कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष गोपाल सिन्हा, अजित कुमार सिन्हा, राजीव कुमार, राखी, नीतू झा और अवधेश प्रसाद ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है