आम अवाम को पार्टी से जोड़ विश्वास जुटाने को ले जद्दोजहद
पूर्णिया. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र कुमार यादव ने आम जनता को पार्टी से जोड़ने और उसकी नीतियों से अवगत कराने की जरूरत बतायी है और अपने जिले में पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से गांव-गांव जाकर कार्यक्रम करने की अपील की है. जिलाध्यक्ष श्री यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि कार्यक्रम भले ही छोटा हो पर वे अपने-अपने इलाके में पंचायत और गांव स्तर पर जाएं ताकि कांग्रेस के प्रति आम जनता का विश्वास और मजबूत हो सके. यहां जारी बयान में जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा है कि जिले की सभी पंचायतों के बाद प्रखंड स्तर पर बड़ा कार्यक्रम किया जाना है जिसमें आमलोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रखंड स्तर के संबंधित अधिकारियों का घेराव किया जायेगा. पार्टी के सर्वे का हवाला देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष श्री यादव ने कहा है कि गांवों में जमीन और सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायतें काफी ज्यादा हैं. इससे हर कोई परेशान है. उन्होंने कहा कि एनडीए के शासनकाल में बातें तो बड़ी-बड़ी की जाती हैं पर जनता की समस्याओं के समाधान के लिए ठोस पहल नहीं होती है. उन्होंने कहा कि जनता की इन्हीं समस्याओं के सवाल पर प्रखंड के बाद अनुमंडल और फिर जिला स्तर पर व्यापक प्रदर्शन का कार्यक्रम किया जायेगा. इसी नजरिये से पार्टी के कार्यकर्ता अपने-अपने गांवों में लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में आम जनता की हमदर्द बनकर कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ उभरेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है