पूर्णिया. जिले के युवा हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं, खासकर साइकिलिंग के क्षेत्र में जिले से लेकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी संख्या में साइकिलिस्ट युवा अपनी पहचान बना जिले का नाम रौशन कर रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्णिया के लाल यश देव ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित माउंटेन साइकिलिंग प्रतियोगिता में बेहतरीन धमक दी है. अप्रेल माह में ही पड़ोसी मुल्क नेपाल में रोटरी क्लब ऑफ़ धरान द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय माउंटेन साइकिलिंग प्रतियोगिता में यश को सातवां स्थान मिला है जबकि पहाड़ियों पर साइकिलिंग का विशेष प्रशिक्षण नहीं होने के बावजूद यश इस प्रतियोगिता के विजेता से महज लगभग 3 मिनट की ही दूरी पर रहे. उन्होंने यह स्थान ओपन फॉर आल केटेगरी के दो सौ से भी ज्यादा प्रतिभागियों के बीच हासिल किया है. स्थानीय मधुबनी निवासी और बैंक फाइनांस सेवा से जुड़े मृणाल रंजन के पुत्र यश देव इसके पूर्व भी राज्य स्तर पर साइकिलिंग एसोसियेशन ऑफ़ बिहार द्वारा पटना में आयोजित सिक्स्थ स्टेट सीनियर, जूनियर, सब जूनियर एवं यूथ साइकिलिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल हासिल कर चुके हैं. वहीं मार्च माह में हरियाणा के पंचकुला में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता के लिए माउंटेन साइकिलिंग के 20 किलोमीटर की प्रतिस्पर्धा में उनका स्थान 24वां रहा. यश बताते हैं कि अन्य स्थानों की तुलना में बिहार के खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण स्थान एवं प्रशिक्षक की व्यवस्था अबतक उतनी नहीं हो पायी है. माउंटेन साइकिलिंग प्रशिक्षण के लिए स्थान की कमी की वजह से उन्हें मैदानी सड़कों पर ही प्रैक्टिस करनी पड़ती है. इसके साइकिलिंग ट्रैक्स के लिए एरोड्रम की आवश्यकता है. वहीं माउंटेन साइकिलिंग प्रक्टिस के लिए बाहर जाकर प्रशिक्षण लेने की जरुरत है. पूर्णिया केन्द्रीय विद्यालय के ट्वेल्थ कॉमर्स के छात्र और साइकिलिस्ट, 17 वर्षीय यश देव की अन्य खेलों में भी अभिरुचि है लेकिन साइकिलिंग उनका पैशन है. उनका कहना है कि अगर साइकिलिंग में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मैडल चाहिए तो खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण की बेहतर व्यवस्था करनी होगी. फिलहाल उसके इस प्रदर्शन पर परिवार के साथ साथ जिले के साइकिलिंग एसोसियेशन के पदाधिकारियों और सदस्यों में ख़ुशी की लहर है और सभी को यश से और भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. इस बीच राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी के जिलाध्यक्ष मनीष रंजन ने भी उन्हें बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है