26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पत्नी की विदाई लेने पहुंचे युवक की ससुराल में संदेहास्पद स्थिति में मौत

कृत्यानंदनगर थानाक्षेत्र की बिठनौली पूरब पंचायत के वार्ड संख्या दो भोकराहा पासवान टोला स्थित अपने ससुराल पत्नी और तीन बच्ची की विदाई लेने पहुंचे करीब 29 वर्षीय युवक की ससुराल से करीब चार सौ मीटर दूर ग्रामीण सड़क किनारे संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी.

केनगर. कृत्यानंदनगर थानाक्षेत्र की बिठनौली पूरब पंचायत के वार्ड संख्या दो भोकराहा पासवान टोला स्थित अपने ससुराल पत्नी और तीन बच्ची की विदाई लेने पहुंचे करीब 29 वर्षीय युवक की ससुराल से करीब चार सौ मीटर दूर ग्रामीण सड़क किनारे संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. घटना रविवार शाम करीब 4:30 बजे की बतायी गयी. मृतक भोकराहा गांव वार्ड संख्या दो निवासी सुरेंद्र पासवान का दामाद मुकेश पासवान बताया गया. वह जिला के ही जलालगढ़ प्रखंड अंतर्गत मटियारी गांव निवासी स्व सोती पासवान का पुत्र था. जानकारी के अनुसार, शाम साढ़े चार बजे मुकेश पासवान अपने ससुराल से साइकिल पर सवार होकर केनगर चौक की ओर जा रहा था. कुछ ही दूरी पर ग्रामीण सड़क किनारे वह हल्के पानी भरे कीचड़ में गिरा और उसकी वहीं मौत हो गयी. वहीं मटियारी गांव से भोकराहा पहुंचे मृतक के बड़े भाई प्रदीप पासवान, बहनोई बबलू पासवान व भांजा प्रदीप पासवान चाचा रत्ती पासवान ने बताया कि एक माह पूर्व मुकेश की पत्नी मधु देवी झगड़ कर नहियर चली आयी थी. मृतक के भाई प्रदीप ने आशंका जतायी कि उसके छोटे भाई की हत्या हुई है. इधर, थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से सूचना नहीं मिली है. मिलते ही आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel