भवानीपुर . अकबरपुर थानाक्षेत्र के सुरती पंचायत के दियारा टोला डुमरा वार्ड संख्या 01 के एक युवक को सांप काटने से स्थिति गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए भवानीपुर अस्पताल लाया गया .घटना बुधवार के दिन की है. जानकारी के अनुसार सौदागर मेहता का 22 वर्षीय पुत्र मुकेश मेहता अपने खेत में जमा मकई के टाल को हटा रहा था .हटाने के क्रम में उसके उंगली में सांप ने काट लिया . भवानीपुर अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया स्थिति गंभीर है. अगर सुधार नहीं होगा तो उसे इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है