पूर्णिया. मरंगा वीवीआईटी में आयोजित तीन दिवसीय ‘माय भारत लीडरशिप बूट कैंप’ में विधायक विजय खेमका ने युवाओं को नेतृत्व के महत्व, राष्ट्र सेवा और नवाचार की भूमिका को समझायी. शिविर में शामिल युवक-युवतियों का आह्वान करते हुए उन्होंने भविष्य का नेता नहीं, वर्तमान का कर्ता बनने को कहा. विधायक श्री खेमका ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज का भारत तेज़ी से बदल रहा है. यह नया भारत है, जो निर्णय में स्पष्ट है, सोच में व्यापक और कार्य में तेज़ है. ऐसे में देश के युवाओं को सिर्फ दर्शक नहीं, निर्णायक की भूमिका निभानी होगी. विधायक श्रीखेमका शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. स्वामी विवेकानंद के विचारों पर फोकस करते हुए उन्होंने कहा उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए. उन्होंने युवाओं को आत्मबल, टीमवर्क, समय प्रबंधन, टेक्नोलॉजी और सेवा के माध्यम से नेतृत्व के गुण को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि इस बूट कैंप का उद्देश्य केवल नेतृत्व सिखाना नहीं, बल्कि युवाओं में राष्ट्रभक्ति, संवेदनशीलता और समाज सेवा की भावना जाग्रत करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है