28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CBSE 10वीं की रिजल्ट पर बिहार में उठने लगे सवाल, कम मार्क्स देख फूटा छात्रों का आक्रोश, स्कूल में तोड़फोड़

सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में मार्क्स कम आने पर गुरुवार को छात्रों ने स्कूल परिसर से लेकर सड़क तक जमकर हंगामा किया. अहियापुर व मिठनपुरा इलाके के दो स्कूल परिसर में ढाई घंटे तक प्रदर्शन किया. फिर क्लब रोड को टायर जलाकर जाम कर स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

मुजफ्फरपुर. सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में मार्क्स कम आने पर गुरुवार को छात्रों ने स्कूल परिसर से लेकर सड़क तक जमकर हंगामा किया. अहियापुर व मिठनपुरा इलाके के दो स्कूल परिसर में ढाई घंटे तक प्रदर्शन किया. फिर क्लब रोड को टायर जलाकर जाम कर स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

आक्रोशित छात्रों ने स्कूल के फर्नीचर, टेबुल व कुर्सी को भी आग के हवाले कर दिया. आक्रोशित छात्र मार्क्स को बढ़ाने की मांग कर रहे थे. हंगामे की सूचना के बाद मिठनपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. छात्रों को समझाकर शांत कराने का प्रयास किया गया. लेकिन, कोई सुनने को तैयार नहीं हुआ.

इस दौरान जामादार अजमतुल्ला खान व प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच जमकर नोकझोंक गयी. छात्रों के आक्रोश को देख पुलिस पीछे हटकर साइड में खड़ी हो गयी. इधर, अहियापुर के एक और स्कूल में भी छात्रों ने जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया. वहां, आक्रोशित छात्रों ने स्कूल में तोड़फोड़ कर दी. बाद में उन्हें क्लब रोड में सड़क जाम होने की सूचना मिली तो सभी छात्र स्कूल से निकल कर प्रदर्शन में आकर शामिल हो गये.

सड़क जाम करने वाले में शामिल छात्रा तान्या ने बताया कि वह पारामाउंट स्कूल की छात्रा है. रिजल्ट में अनियमितता बरती गयी है. तान्या ने बताया कि वह इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए कोचिंग में पैसा दी थी. अब वहां से उनका फी रिफंड कर रहा है. छात्र आर्यन ने बताया कि उसके एक स्कूल के दोस्त के पिता को प्रबंधन की तरफ से कॉल आया था.

10 हजार रुपये की मांग की गयी थी. कहा गया था कि रुपये देने पर अच्छे अंक आयेंगे. लेकिन, उसके पिता ने रुपया देने से इंकार कर दिया. नतीजा उस छात्र को फेल कर दिया गया. मिठनपुरा थानेदार भागीरथ प्रसाद ने बताया कि छात्रों को समझाया गया कि शिक्षा विभाग में जाकर शिकायत करें. सीबीएसइ ने कहा है कि जो असंतुष्ट छात्र है वो फिर से परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इसके बाद आक्रोशित छात्रों ने जाम समाप्त कर दिया.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel