26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत जोड़ो न्याय यात्रा: राहुल गांधी अब हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे बिहार, औरंगाबाद की रैली में खरगे भी रहेंगे साथ

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा फिर एकबार बिहार में भ्रमण करेगी. राहुल गांधी के कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया गया है. अब मल्लिकार्जुन खरगे के साथ राहुल गांधी औरंगाबाद आएंगे. हेलीकॉप्टर के जरिए वो गांधी मैदान पहुंचेंगे.

Rahul Gandhi Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा दूसरे चरण के तहत बिहार में फिर एकबार प्रवेश करेगी. 15 फरवरी को औरंगाबाद के गांधी मैदान में भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी रैली को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. राहुल गांधी का पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम में कुछ बदलाव आया है. पहले झारखंड से सड़क मार्ग के जरिए राहुल गांधी कुटुंबा होते हुए औरंगाबाद पहुंचने वाले थे. लेकिन अब बदले हुए कार्यक्रम के तहत हेलीकॉप्टर के जरिए सीधे औरंगाबाद के गांधी मैदान पहुंच सकते हैं.

राहुल गांधी के कार्यक्रम में हुआ बदलाव

कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने मंगलवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा कार्यक्रम से संबंधित जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि पहले झारखंड से कुटुंबा होते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी थी. अपरिहार्य कारणों से झारखंड से कुटुंबा के रास्ते औरंगाबाद पहुंचने वाले कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. राहुल गांधी दिल्ली से सीधे गया एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर हेलीकॉप्टर के माध्यम से गांधी मैदान आयेंगे. अगर, मौसम ठीक रहा, तो सड़क मार्ग से भी आगमन की तैयारी हो सकती है.

मल्लिकार्जुन खरगे भी आएंगे, तेजस्वी यादव भी होंगे शामिल

बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी गांधी मैदान के कार्यक्रम में पहुंचेंगे और रैली को संबोधित करेंगे. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, माले के दीपांकर भट्टाचार्य भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. महागठबंधन के तमाम विधायक, जिलाध्यक्ष को भी आमंत्रित किया गया है. औरंगाबाद से राहुल गांधी सासाराम के लिए रवाना होंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे.

Also Read: राहुल गांधी छत्तीसगढ़ से लौटे दिल्ली, झारखंड में भारत जोड़ो न्याय यात्रा स्थगित
सीमांचल में यात्रा कर चुके हैं राहुल गांधी

गौरतलब है कि बिहार में राहुल गांधी की यात्रा का यह दूसरा फेज है. इससे पहले इसी महीने वो बंगाल के रास्ते बिहार के सीमांचल में प्रवेश किए थे. किशनगंज बॉर्डर से उनकी यात्रा बिहार में शुरू हुई थी.सीमांचल के जिलों का उन्होंने दौरा किया था. सीमांचल के चार जिलों की यात्रा 29 जनवरी से 31 जनवरी तक उन्होंने की थी. दो जगहों पर उन्होंने जनसभा को संबोधित किया था. वहीं अब राहुल गांधी के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया गया है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel