24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसानों के समर्थन में बिहार में सियासत, कृषि कानून के खिलाफ धरने पर बैठे पप्पू यादव, कल तेजस्वी का भी आंदोलन

किसान आंदोलन (Kisan Andolan) की गूंज से बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में भी हलचल है. देश भर के किसान एक ओर तीन नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ जहां दिल्ली (Delhi) में आंदोलनरत हैं, वहीं पटना में जाप (JAP) प्रमुख पप्पू यादव (Pappu Yadav) किसानों के समर्थन में शुक्रवार को धरने पर बैठ गए.

किसान आंदोलन (Kisan Andolan) की गूंज से बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में भी हलचल है. देश भर के किसान एक ओर तीन नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ जहां दिल्ली (Delhi) में आंदोलनरत हैं, वहीं पटना में जाप (JAP) प्रमुख पप्पू यादव (Pappu Yadav) किसानों के समर्थन में शुक्रवार को धरने पर बैठ गए.

शनिवार को तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन ने भी मानव श्रृखंला बनाने का ऐलान किया है. जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव शुक्रवार को गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे किसानों के समर्थन में उपवास पर बैठे. पप्पू यादव ने कहा कि किसान आंदोलन को आम लोगों का भी भरपूर साथ मिल रहा है.

कहा, हम मजबूती से किसानों के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को परेशान करना बंद करे. उनपर किसी भी प्रकार का अत्याचार हमें बर्दाश्त नहीं है. अगर किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया गया और कृषि कानून रद्द नहीं हुए तो हम अपनी लड़ाई और तेज करेंगे.

पप्पू यादव ने कहा ट्रैक्टर रैली के दौरान आइटीओ गोलम्बर पर 10 हजार किसान अचानक कहां से आ गये. वो खुद आये या किसी द्वारा लाये गये. पुलिस ने किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े. मैं इन सभी की न्यायिक जांच की मांग करता हूं.

Also Read: RJD Human Chain: महागठबंधन की मानव श्रृंखला में जीतनराम मांझी भी होंगे शामिल, मगर तेजस्वी यादव को माननी होगी ये शर्त

Posted By: utpal kant

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel