26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: गोपालगंज में कोहरे के कारण बस और ट्रक में टक्कर, चालक की मौत, 10 यात्री घायल

Road Accident: बिहार के गोपालगंज में सड़क दुर्घटना हुई है. यहां यात्री बस और ट्रक में टक्कर हो गई है. इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, 10 यात्री जख्मी है.

Road Accident: बिहार के गोपालगंज जिले में मंगलवार सुबह को सड़क हादसा हुआ है. यहां यात्री बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हुई है. इस कारण ट्रक ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई है. जबकि, बस में सवार 10 यात्री घायल है. कोहरे के कारण सड़क दुर्घटना हुई है. जिले के एनएच- 531 पर दर्दनाक हादसा सामने आया है. मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना गांव के पास हादसा हुआ है. इसके बाद मौके के लिए पुलिस रवाना हुई. पुलिस को घटना की सूचना दी गई है. वहीं, मौके पर अफरा- तफरी का माहौल हो गया.

गोपालगंज से सीवान जा रही थी बस

फिलहाल, इस सड़क हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में पहुंचा जा रहा है. बताया जा रहा है कि बस गोपालगंज से सीवान जा रही थी और ट्रक सिवान की ओर से गोपालगंज आ रही थी. इसी बीच यह सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. एनएच पर घना कुहासा होने की वजह से हादसा होने की बात सामने आई है. फिलहाल, ट्रक और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने के लिए क्रेन को मंगाया गया है. पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.

Also Read: पटना साहिब स्टेशन पर प्रकाश पर्व को लेकर रुकेगी 40 ट्रेन, कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव, देखें लिस्ट
गिट्टी लदे ट्रक ने हाइवा में मारी टक्कर, चालक व खलासी जख्मी

इधर, भागलपुर के हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भलजोर चेक पोस्ट के समीप सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक और खलासी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार गिट्टी लदा 12 चक्का ट्रक झारखंड की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा था. चेक पोस्ट के समीप ब्रेक नहीं लगने के कारण पहले से खड़ी हाइवा गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी. घटना की सूचना मिलने के बाद अस्पताल से पहुंचे एंबुलेंस कर्मियों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया. अस्पताल में डॉक्टर के द्वारा गंभीर स्थिति देखते हुए दोनों को भागलपुर रेफर कर दिया गया है. जख्मी की पहचान मोतिहारी जिला के बंधकेरवा निवासी जनक यादव के पुत्र सुंदर यादव और विश्वनाथ पासवान के पुत्र मोहन पासवान के रूप में की गयी है.

Also Read: Bihar Politics: शिक्षा मंत्री ने ‘मंदिर’ पर फिर दिए विवादित बयान, एनडीए का पलटवार, जदयू ने भी जतायी नाराजगी
हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

बांका के सन्हौला- धोरैया मुख्य मार्ग पर अस्सी गांव के समीप एक गैस सिलेंडर लदा हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक धोरैया थाना क्षेत्र के कदमा गांव निवासी सकुर अंसारी का पुत्र गुलजार अंसारी है. वह बाइक पर कोयला लेकर जा रहा था. घटना के बाद भाग रहे हाइवा को ग्रामीणों ने गाजीचक गांव के समीप पकड़ लिया, हालांकि चालक भागने में सफल रहा. घटना के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों ने सड़क पर बांस बल्ला रखकर सड़क को जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर धोरैया थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अशोक कुमार, अवर निरीक्षक मुकेश कुमार, कन्हैया शर्मा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की तहकीकात करते हुए शव को कब्जे में ले लिया. घटना के कुछ देर बाद तक मृतक का अता पता नहीं चल पाया था, बाद में मृतक की शिनाख्त की गयी.

मृतक के परिजनों में मचा कोहराम

बताया जाता है कि मृतक झारखंड स्थित अपने ससुराल हीर करहरिया में रहता था. जहां वह बाइक पर कोयला लाकर बेचने का काम करता था. सन्हौला की ओर से कोयला लेकर बाइक सवार मृतक धोरैया की ओर जा रहा था, इसी दौरान धोरैया की ओर से आ रहे इंडेन गैस सिलेंडर लदा हाइवा ने उसे कुचल दिया. मृतक को एक पुत्र तथा चार पुत्री है. घटना के बाद से पत्नी खुशबुदा खातून सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया. उधर करीब एक घंटे तक जाम से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. आवागमन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. पुलिस ने गैस सिलेंडर लदा हाइवा को जब्त कर लिया है. इस संदर्भ में धोरैया थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा जा रहा है. मृतक के परिजन के बयान पर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

(गोपालगंज से गोविंद की रिपोर्ट.)

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel