24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में शादी से लौट रहे तीन बाइक सवार दोस्तों को कार ने रौंदा, दो की हुई मौत, एक जख्मी

Road Accident In Bihar: बिहार की राजधानी पटना में तीन बाइक सवार दोस्तों को कार ने टक्कर मार दी है. इसमें दो दोस्तों की मौत हो गई है. जबकि, एक की स्थिति गंभीर है. इस हादसे के बाद कार पानी भरे गढ्डे में जा गिरी.

Road Accident In Bihar: बिहार की राजधानी पटना में तीन बाइक सवार दोस्त सड़क हादसे का शिकार हो गए है. इन्हें कार ने रौंद दिया. इसमें दो की मौत हो चुकी है. जबकि, एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है. मालूम हो कि इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है. इस सीजन में भी सड़क हादसे सामने आ रहे हैं. इसी बीच तीन दोस्त सड़क हादसे का शिकार हो गए है. पटना से बिहटा के नेउरा थाना इलाके में कार ने तीन बाइक सवार युवक को रौंद दिया है. बिहटा – खगौल मुख्य सड़क पर सह नेउरा ओपी क्षेत्र के नेउरागंज गांव के पास तेजर फ्तार कार का कहर देखने को मिला है. यहां तीन दोस्तों को रौंदते हुए पानी भरे गड्ढे में कार पलट गई है.


आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

इस सड़क हादसे में घटनास्थल पर ही दो दोस्तों की मौत हो गई है. जबकि, एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस सड़क हादसे के बाद आवागमण भी बाधित रहा. सड़क से सफर करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कई घंटों तक सड़क पर वाहन की कतार लग गई. घटना की सूचना मिलते ही नेउरा पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अनुमंडलीय अस्पताल दानापुर में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Also Read: सोनपुर मेला में रशिया के कलाकारों ने लोक नृत्य से बांधा समा, भारत को बताया परफेक्ट देश, दर्शक हुए खुश
फरार कार चालक की तलाश जारी

मृतक की पहचान भोजपुर जिले के नोनार गांव निवासी भगवान उपाधायन के पुत्र मोहित कुमार 26 वर्ष व खगौल थानाक्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी विश्वबंधु के पुत्र शंशाक कुमार 25 वर्ष के रूप में हुई है. वहीं, घायल युवक की पहचान विनय कुमार के बेटे शिव कुमार के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक के परिजनों के अनुसार यह सभी शादी से लौट रहे थे. लौटने के दौरान तीनों दोस्त कार की चपेट में आ गए है. दोनों वाहनों को पुलिस की ओर से जब्त कर लिया गया है. जबकि, फरार कार चालक की तलाश की जा रही है.

Also Read: बिहार शिक्षक भर्ती फेज दो की सात दिसंबर से होगी परीक्षा, जानिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड
बाइक व टेंपो की आमने सामने की जोरदार टक्कर में कई लोग जख्मी

पटना- गया- डोभी एनएच- 83 स्थित पुनपुन थाना के पोठही के पास बाइक व टेंपो की आमने सामने की जोरदार टक्कर में एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. जिनमें सात गंभीर रूप से जख्मी को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच भेज दिया गया. पुलिस बाइक व टेंपो को जब्त कर लिया है. बताया जाता है कि एक टेंपो तारेगना ( मसौढ़ी) स्टेशन परिसर से यात्रियों को भरकर पटना की ओर जा रहा था. पोठही के पास विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक की टक्कर टेपों से हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखचे उड़ गये. वहीं टेपों पलटी खा सड़क पर कुछ दूर जा गिरा. हादसे में बाइक सवार के साथ टेपों में बैठे करीब एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. बाद में आसपास के लोगों की मदद से सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी पुनपुन के केवड़ा ओपी स्थित सिकंदरपुर निवासी स्वर्गीय नागमणि सिंह की विधवा सुशीला देवी ( 68वर्ष ), रंजीत सिंह की पत्नी जयंती देवी ( 36 वर्ष) व पुत्री सुरूभी ( 18वर्ष ), डुमरी निवासी उदय प्रसाद की पत्नी निर्मला देवी ( 30वर्ष ) के अलावा परसा बाजार थाना के एतवारपुर निवासी जितेंद्र कुमार के पुत्र आकाश कुमार ( 25वर्ष ) व सुरेंद्र कुमार का पुत्र अविनाश कुमार ( 25वर्ष ) एवं मसौढ़ी तारेगना मठ निवासी रामचंद्र प्रसाद के पुत्र दिलीप कुमार को पीएमसीएच भेज दिया गया. अन्य मामूली रूप से जख्मी को उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया.

Also Read: सोनपुर मेला में लगेगा यातायात पुलिस का स्टॉल, मेगा फोन व स्पीड गन की होगी प्रदर्शनी, जानिए क्या होगा लाभ

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel