24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार का समस्तीपुर इस मामले में देश में सबसे अव्वल, केंद्र सरकार ने जारी की रैकिंग, जानें पूरी बात

केंद्र सरकार के डैसबोर्ड पर सभी राज्यों के डेटा को देखा जायेगा. वहीं, बिहार में नल का जल किस तरह से काम कर रहा है, इसको लेकर दूसरे राज्यों को जानकारी दी जायेगी कि बिहार में किस तरह से जलापूर्ति योजना में काम किया है.

पटना. केंद्र सरकार की पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय की ओर से जल जीवन सर्वेक्षण 2023 के तहत जनवरी के लिए जारी राष्ट्रव्यापी रैंकिंग में समस्तीपुर जिले को देशभर में पहला स्थान मिला है. दूसरे नंबर पर शेखपुरा, तीसरे पर सुपौल और चौथे पायदान पर बांका जिला है. समस्तीपुर की इस सफलता पर मंत्रालय द्वारा जिले के डीएम को बधाई पत्र भेजा गया है. जिला स्तर पर यह कार्य मुख्य रूप से पीएचइडी एवं पंचायत राज विभाग के संयुक्त सहयोग से किया जा रहा है. वहीं, चार अन्य जिलों की रैंकिंग को केंद्र सरकार ने वन टू टेन में रखा है. जहां हर घर नल का जल योजना का काम सबसे तेजी से हो रहा है.

बिहार की तर्ज पर केंद्र सरकार ने शुरू किया स्वच्छता सर्वेक्षण

राज्य में स्वच्छता सर्वेक्षण की तर्ज पर केंद्र ने भी हर माह जलापूर्ति सर्वेक्षण शुरू किया है. इसमें पानी की शुद्धता को लेकर लाभुकों से फीडबैक लिया जा रहा है. इसके जरिये केंद्र सरकार देश के सभी गांव में पेयजल की स्थिति का आकलन कर रही है और केंद्र सरकार द्वारा जिला व राज्य की रैंकिंग मासिक और वार्षिक रूप से जारी होती है. जिसकी शुरुआत में बिहार के पांच जिले सबसे ऊपर हैं.

इस आधार पर सर्वेक्षण

सर्वेक्षण मुख्यत: चार बिंदुओं पर की गयी. इसमें ग्रामीण परिवारों के घरों में नल का जल की उपलब्धता, नल से मिलने वाले जल की मात्रा, जल की गुणवत्ता, जलापूर्ति की निरंतरता और पेयजल से संबंधित शिकायतों के मानकों पर ही संपादित किया गया. यही प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी.

बेहतर काम करने वाले राज्य, दूसरे राज्यों को काम बढ़ाने में करेंगे मदद

केंद्र सरकार के डैसबोर्ड पर सभी राज्यों के डेटा को देखा जायेगा. वहीं, बिहार में नल का जल किस तरह से काम कर रहा है, इसको लेकर दूसरे राज्यों को जानकारी दी जायेगी कि बिहार में किस तरह से जलापूर्ति योजना में काम किया है. यहां किये गये कार्यों को दूसरे उन राज्य में मॉडल रूप में प्रयोग किया जायेगा. जहां अभी तक कम से कम काम हुए है. इसको लेकर सर्वेक्षण शुरू होने से पूर्व सभी राज्यों की मीटिंग में निर्णय लिया गया था.

Also Read: पश्चिमी चंपारण के सुगंधित मर्चा चावल को मिला GI टैग, वैश्विक स्तर पर होगी ब्रांडिंग, जानें इसकी खासियत
वन टू टेन की रैंकिंग

  1. समस्तीपुर

  2. शेखपुरा

  3. सुपौल

  4. बांका

  5. वेल्लोर (तमिलनाडु)

  6. सिरमौर (हिमाचल प्रदेश)

  7. देहरादून (उत्तराखंड)

  8. अन्नामय्या (आंध्र प्रदेश)

  9. लखीसराय

  10. बिलासपुर (मध्य प्रदेश)

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel